Skip to content
Home » सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा रेट | Sabse Sasta Drone – ड्रोन कैमरा प्राइस इन इंडिया

सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा रेट | Sabse Sasta Drone – ड्रोन कैमरा प्राइस इन इंडिया

दोस्तों, अगर आप भी एक ड्रोन खरीदना चाहते हैं तो आजकल मार्केट में बहुत से ऑप्शन हैं। बाज़ार में सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा ₹2000-3000 तक आराम से मिल जाता है। ऐसे ड्रोन में बहुत अधिक features तो नहीं होते हैं पर इन को आप खिलौने के ड्रोन की तरह उड़ा सकते हैं। ज़यादातर सस्ते ड्रोन में कैमरा नहीं होता है और अगर होता भी है तो उसी Quality उतनी अच्छी नहीं होती है।

अगर आप बस शौक के लिए ड्रोन खरीदना चाहते हैं तो ये Mini Drones ज़रूर ले सकते हैं परन्तु अगर आपको प्रोफेशनल वीडियो बनाना है और अच्छी क्वालिटी चाहते हैं तो एक अच्छा ड्रोन ₹15,000 से ₹20,000 तक आ जायेगा।

अगर कोई आपको ₹500 – ₹1000 रूपए के ड्रोन बेच रहा है तो उससे बच के रहिये क्यूं की वह एक खिलौने से ज्यादा कुछ नहीं होगा। इसलिए ड्रोन खरीदने से पहले एक बार मार्केट में रिसर्च जरूर कर लें।

सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा

Table of Contents

छोटा ड्रोन की कीमत – Mini drone with camera

अगर आप branded ड्रोन लेना चाहते हैं तो इसमें सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा के साथ आपको DJI Tello Nano Drone मिल जायेगा जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 के आस पास है।

DJI Tello Nano Drone

सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा

DJI Drone Price in India

  • सबसे सस्ता ब्रांडेड ड्रोन कैमरा के साथ
  • HD कैमरा के साथ आता है
  • एक बार में 15 मिनट तक हवा में उड़ सकता है
  • DJI कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माता है
  • इस ड्रोन को आप भारत में आराम से उड़ा सकते हैं

Sabse Sasta Drone Camera सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा 500 Rs

अगर आप Mini drone under 500 Rs, Drone under 500 Rs, Drone under 200 Rupees या Drone under 100 Rupees ढूँढ रहे हैं तो हम आपको बता दें की इस कीमत पर आपको ड्रोन नहीं मिलेंगे बल्कि बच्चों के रिमोट वाले खिलौने मिलेंगे जिसको आप Drone नहीं कह सकते हैं। इसलिए इनसे सावधान रहें।

सबसे सस्ते ड्रोन लिस्ट कीमत के साथ

आइए जानते हैं बाज़ार में मिलने वाले कुछ Drones की। इस लिस्ट में हमने सस्ते और महंगे दोनों ड्रोन के बारे में बताया है।

1. Flyer’s Bay Cobra Drone with Auto Height Adjustment

छोटा ड्रोन की कीमत
छोटा ड्रोन की कीमत

Flyer’s Bay Cobra Drone एक Mini ड्रोन है और काम कीमत में काफी अच्छा ड्रोन है। इसके पंखों को जाली से protect भी किआ हुआ है जिससे यह जल्दी खराब नहीं होगा।

वैसे कंपनी के हिसाब से यह Kids ड्रोन है और इसे 8 साल से ऊपर के बच्चे उड़ा सकते हैं। यह ड्रोन काफी स्थिर है और अच्छी तरह से उड़ान पकड़ सकता है।

जिन लोगों ने ड्रोन बनाने की कोशिश की है उन्हें पता होगा कि इस कीमत पर एक अच्छा ड्रोन बनाना कितना मुश्किल है। इस हिसाब से कंपनी ने अच्छा काम किया है।

2. SUPER TOY Wi-Fi Camera Drone 2.4GHz Professional RC Quadcopter

sasta drone
Sabse Sasta Drone

मार्किट में यह सबसे सस्ता कैमरा वाला ड्रोन है।

इस ड्रोन को उड़ाना बेहद आसान है और यह बच्चों के लिए काफी अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इसका कैमरा 2 MP का है और इसमें LED लाइट भी लगी हुई है। इसे आप 40 m की उचाई तक 10-15 मिनट आसानी से उदा सकते हैं। इस ड्रोन की कीमत लगभग तीन से चार हज़ार के आस पास है।

ड्रोन कैमरा के ऊपर FAQ

ड्रोन कैमरा क्या है?

ड्रोन दरअसल एक चार या ज्यादा पंखों पर उड़ने वाला यन्त्र होता है जिसे रिमोट की मादा से कण्ट्रोल किया जाता है। इसमें कैमरा फिट होता है जिससे आप हवा में से बहुत सुन्दर फोटो व वीडियो ले सकते हैं। ड्रोन कैमरा के बारे और जानने लिए यहाँ क्लिक करें।

दुनिया का सबसे सस्ता ड्रोन कौन सा है?

वैसे तो आपको सस्ते ड्रोन खरीदने से बचना चाहिए। अगर सवाल की बात करें तो Flyer’s Bay Cobra Drone आपको 2 से 3 हज़ार में मिल जायेगा। ब्रांडेड Drone की बात करें तो सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा के साथ आपको DJI Tello Nano Drone मिल जायेगा जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 के आस पास है।

ड्रोन कैमरा कितने रुपए का मिलेगा?

सबसे सस्ता बच्चों का ड्रोन आपको 2 से 3 हज़ार में मिल जायेगा। ब्रांडेड Drone की बात करें तो आपको DJI कंपनी का ड्रोन मिल जायेगा जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 के आस पास है।

ड्रोन कितने के मिलते हैं?

अच्छा ड्रोन कैमरा के साथ आपको ₹10,000 से 1-2 लाख रूपए तक का मिल जायेगा।

इस बात का ज़रूर ख्याल रखें

ड्रोन तकनीक सस्ती नहीं है इसी कारण वश ड्रोन की कीमत ज्यादा होती है। अगर आपको एक अच्छा, टिकाऊ और बेहतर drone खरीदना है तो कम से कम ₹10,000 तक खर्च करने पड़ेंगे। वैसे तो मार्केट में ड्रोन 1-2 लाख रूपए तक के भी मिलते हैं परन्तु ₹10,000 से कम कीमत में बस बच्चों के खिलौने रुपी ड्रोन ही मिलेंगे।

अन्य पढ़ें:

4.9/5 - (9 votes)