Skip to content
Home » सिलाई मशीन रेट लिस्ट – Silai Machine Price India 2022

सिलाई मशीन रेट लिस्ट – Silai Machine Price India 2022

क्या आप एक नई सिलाई मशीन लेना चाहते/चाहती हैं? अगर हाँ तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं आज इस आर्टिकल की मदद से हम आपको सिलाई मशीन रेट लिस्ट (Silai Machine Price 2022) के बारे में संपूर्ण तरीके से बताएंगे। हमने इसमें अनेकों ब्रांड की सिलाई मशीन के बारे में बताया है।

वैसे तो सिलाई मशीन की कीमत हज़ार रुपए से शुरू हो जाती है परंतु अगर आप एक अच्छी सिलाई मशीन लेना चाहते हैं जैसे कि उषा कंपनी की तो इसके लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।

इस आर्टिकल में हम सबसे सस्ती सिलाई मशीन जिसकी कीमत ₹1000 के आस पास है से लेकर ₹8000 से ₹10000 तक की सिलाई मशीन के बारे में आपको बताएंगे।

अगर अभी तक आपको अपने हर छोटे-छोटे सिलाई के काम के लिए टेलर के पास दौड़ना पड़ता था तो अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। अब आप एक सिलाई मशीन (Silai Machine) खरीद कर अपने घर पर आसानी से इन छोटे-छोटे कामों को कर सकते हैं।

बात की जाये इन सिलाई मशीनों की तो इनको चलाना बहुत ही आसान है। यह इलेक्ट्रिक होती हैं इसलिए बिजली पर चलती हैं। इनको चलाने में ज्यादा बिजली भी खर्च नहीं होती है। इनका वजन काफी कम होता है और आराम से इनको कहीं भी इधर-उधर ले जाया जा सकता है। ज्यादातर मशीनों के साथ आपको 1 या 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

Table of Contents

5 बेस्ट सिलाई मशीन रेट | उषा सिलाई मशीन रेट | सिंगर सिलाई मशीन रेट

HNESS इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन

उषा सिलाई मशीन

सिंगर सिलाई मशीन

ब्रदर सिलाई मशीन

Milford सिलाई मशीन टेबल के साथ

आइए जानते हैं भारत की इन टॉप 5 सिलाई मशीनों के बारे में। इनमें हमने उषा, सिंगर, ब्रदर जैसे अच्छे ब्रांड की सिलाई मशीन के बारे में भी बताया है।

1. भारत की सबसे सस्ती सिलाई मशीन – HNESS इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन

सबसे सस्ती सिलाई मशीन
सबसे सस्ती सिलाई मशीन

हो सकता है कि सिलाई मशीन के इस ब्रांड के बारे में आपने ज्यादा ना सुना हो परंतु भारत की सबसे सस्ती सिलाई मशीन होने के नाते यह आपको हजार रुपए के आसपास में बहुत अच्छा सिलाई का एक्सपीरियंस देती है।

इस सिलाई मशीन के साथ आपको 4 मेटल बोबिन, एक पैरों से चलाने वाला पेडल, एक सुई और एक सुई का थ्रेडर साथ में मिलता है। इस मशीन में आपको 2 तरीके का स्पीड कंट्रोल मिलता है इससे आप कपड़ों की बाँहों को बड़े आराम से सिल सकते हैं इसमें दोहरे धागे के साथ सिलाई करने का भी ऑप्शन है। कृपया इस सिलाई मशीन को बिना कपड़े के साथ ना चलाएं अन्यथा आपको बोबिन की प्रॉब्लम आ जाएगी।

  • Special mini-size design
  • Built-in lamp, thread cutter and cuff slot
  • Easy to rewind the bobbins
  • Classic Straight-Line stitch type for primary sewing

HNESS इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन की खासियतें

इस मशीन की खासियत में सबसे पहले यह है कि यह एक लैंप यानी कि एक बल्ब के साथ आती है इससे आपको अँधेरे में भी सिलाई करने में बहुत आसानी होती है।

इस मशीन की दूसरी खासियत यह है कि इसमें धागे को काटने वाली मशीन है जिससे आपको बार-बार कैची का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।

आते हैं इस मशीन की तीसरी खासियत पर तो इसमें आपको सीधे अथवा घुमावदार हर तरह की सिलाई का ऑप्शन मिल जाता है जिससे की आपको काफी सहूलियत होती है।

इस मशीन की चौथे खासियत यह है कि इसमें बोबिन को घुमा कर वापस भरने का जुगाड़ दिया हुआ है जिससे आपको हाथों से नहीं करना पड़ेगा और सहूलियत मिलेगी।

HNESS इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन का रेट (Silai Machine Price) लगभग 1000-1500 रूपए के आस-पास है।

2. उषा सिलाई मशीन – Usha Electric Silai Machine

उषा सिलाई मशीन
उषा सिलाई मशीन

आप सभी ने सिलाई मशीन की दुनिया में राज करने वाली उषा सिलाई मशीन (Usha Silai Machine) का नाम तो ज़रूर सुना होगा। आज कल उषा की इलेक्ट्रिक सिलाई मशीने बाजार में आने लगी है। इनकी कीमत लगभग 8000 से 10000 के बीच होती है।सिलाई मशीन की दुनिया में इन इनका कोई तोड़ नहीं है इनकी सिलाई बहुत ही मजबूत होती है और यह मशीनें बहुत ही दमदार फीचर्स उसके साथ आती हैं।

उषा सिलाई मशीन को खरीदने वाले 100 में से 95 से भी ज्यादा ग्राहक संतुस्ट रहतें हैं। इस सिलाई मशीन के साथ आपको अट्ठारह बोबिन, 12 बटन, एक कैची, 5 सुई और 1 इंच टेप मुफ्त में मिलता है। उषा सिलाई मशीन की वारंटी 2 साल की मिलती है। इस मशीन को चलाने से आपके हाथ और पैरों में बिल्कुल भी दर्द नहीं होता।

  • Light Built-in
  • Single Touch Reverse
  • Auto Trip

उषा इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन की खासियतें

उषा की सिलाई मशीन में आपके डिजाइनर सिलाई कढ़ाई बड़े आराम से कर सकते हैं। हर टाइप के कपड़ों में यह बहुत ही अच्छे से सिलाई करती है। इसकी सिलाई की स्पीड 550 SPM है। उषा सिलाई मशीन का मोटर बहुत ही ताकतवर है और बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देता है।

3. सिंगर सिलाई मशीन – Singer Silai Machine

सिंगर सिलाई मशीन
सिंगर सिलाई मशीन

उषा कंपनी के बाद भारत में सिंगर कंपनी की सिलाई मशीन सबसे ज्यादा चलती है। सिंगर की सिलाई मशीन भी बहुत ही ताकतवर और देखने में उतनी ही सुंदर भी होती हैं। इन सिलाई मशीनों की बाहरी फ्रेम बहुत ही मजबूत होती है और इनमे बहुत सालों तक कोई भी तकलीफ नहीं आती है। इसमें धागा और बोबिन डालना डालना बहुत ही आसान है।

  • All-purpose foot
  • Snap-on presser feet
  • Automatic 4-step buttonhole

सिंगर सिलाई मशीन की खासियतें

वैसे तो सिंगर सिलाई मशीन की बहुत सारी खासियत है परंतु इसकी सबसे बड़ी खासियत और इसकी ताकत इसकी बॉडी और इसको चलाने में बहुत आसान होना है।

इसमें एक गोली नॉब दिया हुआ है जिससे आप बार-बार सेटिंग बिना बदले ही बहुत आसानी से अलग-अलग सिलाई के प्रकार सेट कर सकते हैं।

इसकी अगली खासियत यह है कि अगर आपने कभी सिलाई नहीं किया तो भी आप इससे होती आसानी से सिलाई सीख कर कर सकते हैं।

इस मशीन की लाइट बहुत ही तेज है तो इससे आप को सिलाई करने में बहुत आसानी और सहूलियत होगी। सिंगर सिलाई मशीन का रेट (Singer Silai Machine Price) लगभग 8000 रूपए के आस पास है।

4. ब्रदर सिलाई मशीन – Brother Silai Machine

ब्रदर सिलाई मशीन
ब्रदर सिलाई मशीन

ब्रदर की सिलाई मशीन (Brother Silai Machine) भी एक अच्छी और ब्रांडेड सिलाई मशीन मानी जाती हैं। इनमें भी उषा और सिंगर जैसी कंपनी वाले सारे फीचर्स आपको मिलते हैं।

यह मशीन आपको अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हो जाएगी जिससे यह दिखने में बेहद ही सुंदर लगती है। ब्रदर की इस सिलाई मशीन में आपको 2 साल की वारंटी आराम से मिल जाती है इससे आप निश्चिंत होकर सिलाई कर सकते हैं

  • Straight & zig zag function
  • Light weight
  • Top load bobbin
  • Open arm sewing

5. Milford सिलाई मशीन टेबल के साथ

सिलाई मशीन रेट
सिलाई मशीन रेट

अगर सस्ती सिलाई मशीनों की बात करें तो उसमें मिल्फोर्ड सिलाई मशीन का भी नाम आता है। यह सिलाई मशीन आपको ₹1000 से ₹1500 के बीच अमेजॉन पर मिल जाएगी।

इस सिलाई मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक एक्सटेंशन टेबल के साथ आती है। इससे आपको सिलाई करने में आसानी होगी।

  • Multiplied Electrical Operating
  • Lamp and Thread Cutter

Milford सिलाई मशीन की खासियतें

मिलफोर्ड की सिलाई मशीन सस्ती होने के बावजूद हर वह काम कर सकती है जो उषा और सिंगर जैसे कंपनी की सिलाई मशीन करतीं है।

इस मशीन में आपको धागा काटने की मशीन, एक्सटेंशन टेबल, पैरों से चलाने वाला पैडल इत्यादि सब कुछ मिलता है।

इस मशीन को खरीदने वाला हर व्यक्ति काफी खुश हैं क्योंकि इस मशीन के लिए उन्होंने बहुत ही कम कीमत दी है और उसके हिसाब से यह मशीन बहुत ही उम्दा परफॉर्मेंस देती है। इस सिलाई मशीन का रेट (Silai Machine Price) लगभग 1000 रुपय के आसपास है।

हम आशा करते हैं की आपको आपकी पसंदीदा सिलाई मशीन (Silai Machine) ज़रूर मिल गयी होगी।

अन्य पढ़ें:

5/5 - (19 votes)