दोस्तों मोबाइल फोन की दुनिया आजकल बहुत ज्यादा बड़ी हो चुकी है। आजकल मार्केट में बहुत ही सस्ते कीमत में टच स्क्रीन वाले मोबाइल मिलने लगे हैं। वैसे तो Duniya ka Sabse Sasta Mobile रिंगिंग बेल्स नाम की कंपनी ले कर आयी थी। यह बात है साल 2016 की और सबसे सस्ता मोबाइल फोन का Freedom 251. इसकी कीमत सिर्फ 251 रूपए ही थी।
इतना सस्ता मोबाइल देखकर लोगों ने इसकी जोरों शोरों से बुकिंग कर ली थी. पर बहुत महीने बीत जाने के बाद भी यह कंपनी लोगों तक उनके फोन नहीं पहुंचा पाई इसके बाद जब जांच हुई तो पता चला कि यह कंपनी फ्रॉड है.
Table of Contents
Duniya ka sabse sasta Mobile phone – सस्ता मोबाइल फोन
अगर आप आज एक सस्ता मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन है जैसे कि 4G टच स्क्रीन फोन और कीपैड मोबाइल यानी बटन वाले फोन. हम आज जिन मोबाइल फ़ोन की बात कर रहे हैं ये अच्छे और ब्रांडेड कंपनी के हैं और इनकी आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन – Cheapest 4G Phone
आजकल बाज़ार में कीपैड यानी बटन वाला मोबाइल में भी 4G सुविधा आने लगी है। ये फ़ोन आपको Nokia और Jio कंपनी की ओर से मिल जायेंगे। ये दोनों फ़ोन कंपनी ही Sasta 4G Mobile बनाती हैं।
Nokia ka Sabse Sasta 4G Keypad mobile
Nokia कीपैड मोबाइल प्राइस लिस्ट
- 4G Dual Sim with HD calling
- Strong flash light
- 32 GB of external storage
- Made in India
दोस्तों, नोकिआ का sabse sasta mobile आपको 2200-2500 रूपए में मिल जायेगा। अगर आपका बजट इससे काम है तो आप जिओ फ़ोन (Jio Phone) खरीद सकते हैं। यह आपको 2000 रूपए में मिल जायेगा।
आजकल के कीपैड वाले फ़ोन में भी आपको Video Calling, HD Voice Calling की सुविधा मिलती है। अगर आप JIO Phone खरीदते हैं तो आपको उसमे TV देखने की सुविधा भी मिलेगी। अगर आप सबसे सस्ता और टिकाऊ मोबाइल खोज रहे हैं तो हम आपको बता दें की Jio Phone आपको सबसे बेहतर सुविधा प्रदान करेगा।
क्या आप Smart Watch लेना चाहते हैं: Best Touch wali Ghadi | मोबाइल वाली घड़ी का रेट
Jio Phone Lowest Price Keypad Mobile
सबसे सस्ता मोबाइल – Lowest price keypad mobile
- 1 करोड़ गीत सुने JioMusic के साथ
- JioCinema के साथ 6000+ फिल्में देख सकते हैं
- 128GB तक एक्सपैंडेबल मेमोरी
- इंटरनल स्टोरेज 4GB
- 2MP पीछे और 0.3MP आगे का कैमरा
Jio का यह Sabse Sasta Mobile Phone इनकी वेबसाइट jio.com से भी खरीद सकते हैं।
Sabse Sasta Smartphone – सबसे सस्ता टच स्क्रीन मोबाइल फ़ोन
भारत में सर्वाधिक बिकने वाला सबसे सस्ता स्मार्ट फोन MI कंपनी की ओर से आने वाला Redmi 9A मोबाइल है। यह मोबाइल फ़ोन आपको 5000 रूपए के आसपास मिल जायेगा।
सस्ता मोबाइल फोन Touch Screen वाला – Redmi 9A
यह ढकने में सुंदर है और कई feature से भरा है। इस मोबाइल का प्रारंभिक प्रदर्शन एक सामान्य उपयोगकर्ता के लिए अच्छा है और दैनिक उपयोग के लिए एकदम सही है। यह गेमर्स के लिएउतना अच्छा नहीं है।इस प्राइस रेंज में फ्रंट और बैक कैमरे औसत और अच्छे हैं। एआई आधारित पोट्रेट मोड ठीक काम करता है। इस मूल्य सीमा में यह अब तक ठीक है।
सबसे सस्ता मोबाइल होता हुए भी इसमें बड़ा डिस्प्ले है और वीडियो देखने के लिए यह काफी अच्छा और बेहतर प्रदर्शन करता है।
इसकी बैटरी दिन भर आराम से चल जाती है. इस कीमत में 5000mah की बैटरी शानदार है और यह काम करती है।
इस मोबाइल की ध्वनि स्पष्ट है और कॉल की गुणवत्ता भी अच्छी है.
हम आशा करते हैं की आपको अपने लिए एक सस्ता और अच्छा मोबाइल मिल गया होगा। अब क्योंकि आगे आने वाले जमाना 4G का है इसलिए मोबाइल खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल 4G सपोर्ट करता है।
अन्य पढ़ें:
Pingback: 5 सबसे सस्ता एसी प्राइस लिस्ट | Sabse Sasta AC | जानें एसी की कीमत 2021 में
Pingback: 5 Best Touch wali Ghadi | मोबाइल वाली घड़ी का रेट | Mobile wali Screen Touch Ghadi
Pingback: Bacchon ke Khilaune | छोटे बच्चों के खिलौने | Chhote Bacchon ke Khilaune Dikhao | Kids Toys
Comments are closed.