दोस्तों क्या आप भी जिम करने के शौकीन हैं परंतु जिम की महंगी महंगी फीस नहीं देना चाहते? अगर हाँ, तो आप ऑनलाइन जिम का सामान (Jim Ka Saman) खरीद कर घर पर ही कसरत कर सकते हैं। जिम की हर महीने की फीस बढ़ती ही जा रही है जिससे हर कोई इसे देने में समर्थ नहीं है। और बहुत से लोग एक बार जिम की मेम्बरशिप लेने के बाद कभी कभी जाते हैं। इससे आपके काफी पैसे बर्बाद भी होते हैं।
आप जिम का बहुत सारा सामान (Jim Ka Saman) जैसे कि स्किपिंग रोप, प्लेट्स, बैग, डम्बल्स, रोड तथा ग्लव्स इत्यादि बहुत ही कम कीमत पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आपका जिम और कसरत घर पर ही हो जाएगी।
दोस्तों अगर अभी आप एक्सरसाइज नया नया शुरू कर रहे हैं यानी कि आप जिम करने की शुरुआत कर रहे हैं तो यह जिम का सामान आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।
वैसे तो जिम करने के लिए आपको बहुत सारे सामान मिल जाएंगे परंतु आपको अपनी जरूरत के हिसाब से जिम का सामान खरीदना चाहिए। इस आर्टिकल पर हमने कुछ ऐसे ही जिम के सामान के बारे में बताया है जिसे आप आसानी से ऑनलाइन बहुत ही सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। इन्हें ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है।
Table of Contents
5 सबसे अच्छे जिम का सामान
यहाँ पर हम आपको जिम का सामान की लिस्ट दे रहे हैं। इनके बारे में और अच्छे से जान ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
1. Kore PVC 16-30 Kg Home Gym Set | |
2. ZOSOE Push Up Bars Stand with Foam Grip | |
3. Kore PVC 20 KG Spare Weight Plates | |
4. RYLAN Double Spring Tummy Trimmer | |
5. HASHTAG FITNESS Home Gym Set |
जिम का सामान (Jim Ka Saman) खरीदने से पहले यह पढ़ें
1. Kore PVC 16-30 Kg Home जिम का सामान
वर्कआउट और फिटनेस हमारे दिन-प्रतिदिन की ज़िन्दगी का एक अभिन हिस्सा हो गया है। Kore आपके लिए यह पूरा होम जिम सेट लेकर आया है जिसमें आपके वर्कआउट और फिटनेस नियम के अनुरूप कई प्रकार के वर्कआउट उपकरण हैं।
Kore का यह जिम सेट कसरत के लिए वज़न, स्किपिंग रोप, हैंड ग्रिपर, रिस्ट बैंड, कर्ल रॉड्स, जिम बैग आदि के विभिन्न प्रकारों के साथ आता है। आप व्यायाम के विभिन्न सेटों को आजमा सकते हैं और उन्हें इस जिम सेट के साथ अपने फिटनेस शेड्यूल में शामिल कर सकते हैं और वह भी अपने घर के आराम से।
इस हैं सेट में शामिल है:
- PVC Weight Plates
- 3 Feet Plain Rod
- Dumbbell Rods
- Gym Gloves
- Skipping Rope
- Hand Gripper
- Gym Backpack
- Locks
अगर आप शुरुआत कर रहे हैं और एक जिम सेट की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस सेट में हर वो जिम का सामान है जिसकी आपको ज़रुरत पड़ेगी।
2. ZOSOE Push Up Bars Stand with Foam Grip
यह Push Up Bars Stand वजन में हलके हैं और बेहद मजबूत हैं। आप इनके ऊपर बेहद भारी वजन तक रख सकते हैं।
इनमे रबर प्रोटेक्शन भी दी गयी है जिससे ये बहुत आराम दायक बन जाते हैं।
Push Up Bars की मदद से आप अपने शरीर का ऊपरी हिस्सा अच्छे से ट्रैन कर सकते हैं। इनकी मदद से मसल ट्रेनिंग भी आराम से कर सकते हैं।
साइज में यह Push Up Bars छोटे हैं और इसको आप आसानी से इधर उधर ले जा सकते हैं।
इनकी डिज़ाइन को इस तरह बनाया गया है की आपके हाथ और कोहनियों पर प्रेशर न बने और फोम सब कुछ सोख ले।
इस सेट की खासियत:
- Foam Grip Handle for Chest Press
- Home Gym Fitness Exercise
- Strength Training
- Push Up Bar
- Push Up Bars Stand for Men and Women
- Exercise Equipment for Home and Gym
रक्षाबंधन पर निबंध | Raksha Bandhan par Nibandh | Essay on Raksha Bandhan Hindi
3. Kore PVC 20 KG Spare Weight Plates
अगर आप जिम करते हैं तो आपको वेट (Weight) की ज़रुरत तो पड़ेगी ही। ऑनलाइन आपको 600-800 में Spare Weight Plates मिल जाएँगी।
इस सेट (Dumbbell Set) में आपको 5 किलो की 4 प्लेट मिलती हैं। आप चाहें तो 10 किलो की 2 प्लेट भी ले सकते हैं या 2 किलो की 4 अथवा 3 किलो की 4। अगर आप Jim Ka Saman खरीदने की सोच रहें हैं तो Dumbbell Set को भी इसमें ज़रूर शामिल करें।
अगर आप बाज़ार में सस्ता वेट प्लेट ढून्ढ रहें हैं तो यह आपके लिए सर्वोत्तम है।
इन वेट के साथ आपको अलग से लोहे का रोड (Iron Rod) खरीदना पड़ेगा। Iron Rod यहाँ क्लिक करके खरीदें।
4. RYLAN Double Spring Tummy Trimmer
यह एब एक्सरसाइजर (Double Spring Tummy Trimmer) आपकी फिटनेस बनाने के लिए आपके शरीर की विशिष्ट मांसपेशियों को लक्षित करता है।
इसके रोइंग मूवमेंट आपके पेट की मांसपेशियों को ट्रिम और टोन करते हैं और आपकी बाहों, पैरों, कूल्हों और जांघों को मजबूत करते हैं। यह अतिरिक्त कैलोरी बर्न करता है, आपके पेट की चर्बी को आपकी कमर के आसपास पिघलाकर आपको एक सपाट और मजबूत पेट देता है।
व्यायाम करने वाला हाथ पकड़ने वाले के रूप में भी कार्य करता है। भीतरी हैंडल को पकड़ें और खींचे। यह आपकी बाहों, कलाई, उंगलियों, अग्रभागों का एक साथ व्यायाम करता है
इसके हैवी ड्यूटी कार्बन स्टील स्प्रिंग्स प्रतिरोध पैदा करते हैं और आपकी मांसपेशियों का निर्माण करते हैं। लंबे स्प्रिंग्स आपके ऊपरी और निचले शरीर की मांसपेशियों के निर्माण के लिए प्रतिरोध का निर्माण करते हैं।
5. HASHTAG FITNESS Home Gym Set
HASHTAG FITNESS Home Gym Set में शामिल है:
- 20 Kg of PVC weight (2 Kg x 4 = 8 Kg + 3 KG x 4 = 12 kg)
- 1 x 3 feet Curl Rod + 1 x 5 feet plain rod
- 2 x 14 Inch dumbbell Rods
- 100% pure leather gym gloves
- 1 Skipping Rope
- 1 pair of Hand Gripper
- 4 Locks/clippers comes with the rods
अगर आप अपने घर में जिम करते हैं तो यह होम जिम सेट का सामान (Jim Karne Ka Saman) आपके लिए एकदम सही है। डम्बल वेट PVC के बने हैं जो की लम्बे समय तक टिकाऊ है।
Jim Karne Ka Saman के अंदर अच्छी क्वालिटी की 5 फुट और 3 फुट की रॉड शामिल है। ग्लव्स की क्वालिटी बेहद अच्छी है। स्किप्पिंग रोप (कूदने वाली रस्सी) काफी मज़बूत लगती है जो आसानी से नहीं टूटेगी।
Jim ke Saman की इस किट को खरीदने के बाद आपको और कोई सामान अलग से खरीदने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
आशा करते हैं आपको आपकी ज़रुरत के अनुसार जिम का सामान (Jim Ka Saman) मिल गया होगा। आप अमेज़न पर ऑनलाइन जिम करने के अन्य सामान भी खरीद सकते हैं।
अन्य पढ़ें:
Pingback: सबसे सस्ता ड्रोन कैमरा रेट | Sabse Sasta Drone - ड्रोन कैमरा प्राइस इन इंडिया - Top Deals Guide- बेस्ट ऑनलाइन Reviews और Shopping पो
Pingback: मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं - Madhya Pradesh mein kitne jile hain - Hindi Neeti
Comments are closed.